Pages

Saturday, April 7, 2012

काम वाली बाई


ज्यादातर घरों में होती है
कहीं सफाई, कहीं बर्तन, तो कहीं कपड़े धोती है...काम वाली बाई..
आये कभी भी पर जाने की हड़बड़ी में होती है
किसी दुखियारे को क्षणिक ख़ुशी जैसी होती है...काम वाली बाई..
सिर पर खड़े होकर काम कराओ
पैसे देकर पाली हुयी Tension होती है...काम वाली बाई..
नखरे ऐसे, जैसे हमने इनको नहीं इन्होंने हमें काम पर रखा हो
किसी बॉस की तरह ही Arrogant होती है...काम वाली बाई..
सुबह सुबह जब चैन से सोना चाहो, तभी दरवाज़े पर दस्तक देती है
बड़ी ही Irritating टाइप की Door Bell होती है...काम वाली बाई..
कभी जो समय पर जाग गए, तो लगता है अब आये अब आये
हर पल में घंटों का इंतज़ार होती है...काम वाली बाई..
कितनी ही परेशानी हो पर काम से निकालना विकल्प नहीं
जब ढूंढने निकलो, तभी बड़ी Rare होती है...काम वाली बाई..
घर में जब सबसे ज़्यादा ज़रुरत हो काम करने वाले की
बिना बताये ही Leave पर होती है...काम वाली बाई..
ज़रुरत में जो गल्ती से काम करने आ जाये
बा ख़ुदा, मेरी नज़र में महान होती है...काम वाली बाई..
गुस्से में जो काम छोड़ जाए, मनाने में फिर पसीना आये
किसी रांझे से रूठी नखरैल हीर होती है...काम वाली बाई..
मेरी ना मानो, ख़ुद Experience कर जानो
नब्बे में से सौ Percent ऎसी ही होती है...काम वाली बाई..

Through The Eyes Of,
Ankit

4 comments:

  1. badhiya likha hain yar !!
    Something different this time.
    "नब्बे में से सौ Percent ऎसी ही होती है...काम वाली बाई.."...... LOL

    ReplyDelete